बेमेतरा
रुद्र महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति
06-Feb-2023 3:20 PM

बेमेतरा, 6 फरवरी। ग्राम नेवनारा में चंडी मन्दिर परिसर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को आयोजित रुद्र महांयज्ञ की पूर्णाहुति हुई। इस अवसर पर लोकरंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ट्रस्ट समिति के संरक्षक किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि हर साल कि तरह श्रीमद भागवत पुराण कथा और 9 दिनों तक रुद्र महायज्ञ का आयेजन हुआ। समापन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों भक्त भगवान के भजनों पर भाावविभोर होकर झूम रहेे थे। आम लंगर रखा गया था। जहां भक्तोंं के के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था थी। कार्यक्रम में अवधेश चंदेल, योगेश तिवारी, प्रहलाद अग्रवाल बतौर अतिथि मौजूद थे। संरपच प्रतिनिधि कोमल साहू, सालिक साहू, हरिओम शर्मा, राजू तिवारी समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।