रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 फरवरी। सांसद गोमती साय को जन संपर्क के दौरान प्रदूषण की लगातार शिकायत मिल रही है इसे गंभीरता से लेते हुए सांसद साय दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से शीघ्र ही मुलाकात कर प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगी। जिले के कुछ उद्योग प्रदूषण फैला रहे है और जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है।
कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के बढ़ते आंकड़ों पर भी सांसद ने चिंता जाहिर करते हुए कहा विकास की कीमत पर जनता के जीवन से साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों की मनमानी पर लगाम कसने की आवश्यता भी जताई।
अवैध फ्लाई ऐश निपटान भी एक बड़ी समस्या है। निर्धारित स्थल पर फ्लाई ऐश डंप नहीं किए जाने से लोगो का जन जीवन प्रभावित हो रहा है। बढ़ते प्रदूषण का हवाला देते हुए सांसद ने कहा कि पेड़ो की पत्तियों घर की छतों में प्रदूषण की काली परत आसानी से देखी जा सकती है। स्थानीय स्तर पर पर्यावरण विभाग बढ़ते प्रदूषण को रोकने में नाकामयाब रहा। इस मामले को लेकर दिल्ली केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात कर उन्हें जमीनी सच्चाई से अवगत कराया जाएगा एवम प्रदूषण कारी उद्योगों के खिलाफ जाँच दल गठित कर जाँच करने का भी आग्रह सांसद साय द्वारा किया जाएगा।