बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 फरवरी। जिला मुख्यालय से महज 3 किमी दूर ग्राम खिलोरा में बड़े पैमाने पर शराब की अवैध बिक्री हो रही है। कार्रवाई नहीं होने से नाराज गांव की महिलाओं ने शराब की अवैध बिक्री कर रहे कोचियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
गांव की महिलाओं ने महिला कमांडो दल का गठन किया है, जो गांव में शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाएंगे और पुलिस की मदद से शराब कोचियों को गिरफ्तार कराया जाएगा। इस संबंध में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा व भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजा पांडे ने कहा कि प्रशासन के संरक्षण में गांव-गांव में शराब की अवैध बिक्री हो रही है। शराब की अवैध बिक्री में रसूखदार जनप्रतिनिधि संलिप्त हैं। जिनके संरक्षण में गांव-गांव में कोचियों को शराब पहुंचा कर दी जा रही है। इस संबंध में आबकारी विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में हैं।
शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई
लगातार शिकायत के बावजूद अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो रही है। जिला आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपकर गांव-गांव में बिक रही शराब की अवैध बिक्री करने वाले कोचियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। इस अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता आबकारी विभाग को समय-समय पर सूचना मुहैया कराएंगे। इस मामले में जिला आबकारी के भूमिका की जांच करने बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
सदस्यों को लाठी व सिटी का वितरण
रविवार को पूर्व नपाध्यक्ष व भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने गांव की महिला कमांडो सदस्यों को लाठी व सिटी का वितरण किया गया। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि शराब की अवैध शराब बिक्री से गांव का माहौल खराब होने लगा है। बार-बार आग्रह किए जाने के बावजूद को कोचिए मनमानी पर उतारू है और गांव के बच्चे व युवाओं को शराब का आदी बना रहे हैं। प्रशासन के कार्रवाई के दावे खोखले साबित हो रहे हैं, क्योंकि स्थानीय कोचियों को शराब पहुंचा कर दी जा रही है।