धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 फरवरी। रूद्री मेला से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में 2 की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
अर्जुनी पुलिस के मुताबिक भोयना से ग्रामीणों का एक जत्था ट्रैक्टर में सवार होकर रूद्री में मेला देखने आया था। देर शाम तक मड़ई मेला घूमने के बाद रात करीब साढ़े 8 बजे वापस गांव लौट रहे थे। ट्रैक्टर में सवार होकर करीब 30 से ज्यादा श्रद्धालु रुद्री बैराज के रास्ते वापस भोयना आ रहे थे, तभी शकरवारा में राइस मिल के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली का चारों पहिया ऊपर हो गया और उसमें सवार लोग नीचे दब गए। इससे वहां लोगों में चीख-पुकार मच गई।
राहगीरों की नजर पड़ते ही तत्काल ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। इसके बाद बीच बचाव में पहुंचे लोगों ने किसी तरह ट्रैक्टर की ट्राली में दबे लोगों को बाहर निकाला। दुर्घटना में अत्यधिक चोट आने के कारण युवती बबली ध्रुव (16) पिता चन्द्रहास भोयना सहित एक अन्य की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक विक्की ध्रुव (18), टेमीन विश्वकर्मा (14) , सविता नेताम (16) , भाविका देवांगन (14) , भानबाई नेताम (35), योगेन्द्र साहू (12) तथा अंजली साहू (16) निवासी भोयना घायल हो गए। इनमें से 2 लोगों का हाथ-पैर फैक्चर है। चालक को भी चोटें आई है। अस्पताल में घायलों को डॉ. राजेश सूर्यवंशी व टीम ने उपचार सुविधा दी।