राजनांदगांव

अल्पसंख्यक आयोग के सेमीनार में लेंगे हिस्सा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 फरवरी। राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान 6 फरवरी से तीन दिनों तक बस्तर के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान आयोग के माध्यम से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में वे भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए शासन की योजनाओं को प्रचारित तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण से संबंधित सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई प्रतिष्ठित संस्थाओं का सम्मान करने हेतु जिला स्तर पर सेमीनार आयोजित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बस्तर में 6 फरवरी को दोपहर दो बजे से कृषि महाविद्यालय आडिटोरियम (धरमपुरा) में केबिनेट मंत्री व प्रभारी बस्तर कवासी लखमा, संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन, लखेश्वर बघेल तथा राजमन बेंजाम की उपस्थिति और कल 7 फरवरी को कोंडागांव में विश्रामगृह के आडिटोरियम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम की उपस्थिति तथा 8 फरवरी को जिला पंचायत भवन सभागृह में मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, विधायक शिशुपाल सौरी, सावित्री मंडावी, अनूप नाग की उपस्थिति में सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त), उपाध्यक्ष हफीज खान एवं सदस्य अनिल जैन तथा सचिव एमआर खान उक्त दिवसों में जिलाधीश कार्यालय में अल्पसंख्यकों की योजनाओं की समीक्षा करेंगे।