राजनांदगांव

वनांचल के स्कूली बच्चों को जूता वितरित
06-Feb-2023 3:51 PM
वनांचल के स्कूली बच्चों को जूता वितरित

कलेक्टर-एसपी ने क्षेत्र का किया भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 फरवरी।
एमएमसी कलेक्टर  एस. जयवर्धन एवं एसपी वाय अक्षय कुमार ने नक्सल प्रभावित सुदूर वनांचल क्षेत्रों के ग्रामों में भ्रमण किया। साथ ही स्कूलों में अध्ययनरत बालक एवं बालिकाओं को जूता वितरित किया।  कलेक्टर जयवर्धन ने जिले के थाना खडग़ांव क्षेत्र के ग्राम कट्टापार में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामवासियों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को सुना। कलेक्टर एवं एसपी ने मध्यान्ह भोजन में बच्चों के साथ भोजन किया तथा बच्चों के साथ समय बीता कर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। ग्राम कट्टापार एवं समीपवर्ती ग्राम दुलकी, कमकासुर एवं बोदरा के प्राथमिक शाला के बच्चों को चरण पादुका वितरण किया गया। कलेक्टर ने ग्राम कट्टापार के आंगनबाड़ी केन्द्र एवं निर्माणाधीन पुल का भी निरीक्षण किया।
 


अन्य पोस्ट