राजनांदगांव
कलेक्टर ने शैक्षणिक भ्रमण का किया शुभारंभ
06-Feb-2023 3:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 फरवरी। कलेक्टर डोमन सिंह ने शनिवार को कलेक्टोरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जिला स्तरीय शैक्षणिक भ्रमण का शुभारंभ किया। कलेक्टर सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से आरोहण बीपीओ सेंटर टेड़ेसरा में कार्यप्रणाली से अवगत होंगे।
आरोहण बीपीओ सेंटर में टेक्नोटास्क कंपनी के पार्टनरशिप में कार्य किया जा रहा है। जिले के साथ ही प्रदेश के युवाओं को यहां रोजगार मिला है। इस अवसर पर खुशी और उत्साह के माहौल में बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए। इस अवसर एसडीएम अरूण वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहारे, सहायक संचालक शिक्षा आदित्य खरे एवं एपीसी तथा बीआसी तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे