रायगढ़

पार्टी की ही एक नेत्री ने लगाए गंभीर आरोप, एसपी से कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 फरवरी। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की महिला कांगे्रस पदाधिकारी पर कांगे्रस की ही एक महिला सदस्य ने देह व्यापार कराने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है।
पीडि़त महिला ने आज एसपी सदानंद कुमार से मिलकर अपनी बात रखते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पीडि़त महिला का आरोप है कि महिला कांग्रेस पदाधिकारी ने अपने देवर के साथ उसकी फोटो खिंची थी और बाद में फोटो को वायरल करने का डर दिखाते हुए उससे देह व्यापार करने के लिए दबाव डाल रही थी। पदाधिकारी की बात नहीं मानने पर उसने फोटो को मेरे पति व ससुराल वालों को भेज दिया जिससे मेरा पति मुझे तलाक दे रहा है।
पीडि़ता का कहना है कि उसका जीवन बर्बाद हो गया है। वहीं अपने खिलाफ देह व्यापार कराने की शिकायत मिलते ही जिला महिला कांग्रेस पदाधिकीरी ने भी एसपी कार्यालय पहुंच कर खुद को निर्दोष बताया है। महिला कांग्रेस पदाधिकारी का कहना है कि उसके देवर के साथ महिला का अवैध सबंध है और वह खुद ही फोटो खिंचवाई है। मुझ पर लग रहे सभी आरोप निराधार है। पुलिस द्वारा दोनों पक्ष का आवेदन लेकर मामले की जांच की जा रही है।
बहरहाल, इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद पुलिस ने जांच के लिए संबंधित थानों में शिकायत पत्र भेजकर आगे की कार्रवाई के दिशा निर्देश दे दिए हैं।