दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 फरवरी। दंतेवाड़ा के गीदम थाना अंतर्गत पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे बीतने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार गीदम थाना अंतर्गत पीडि़ता द्वारा गीदम थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसमें उल्लेख किया गया था कि आरोपी रमेश नेताम द्वारा विगत 6 वर्षों से बहला-फुसलाकर बलात्कार किया गया था। आरोपी गीदम थाना के गुमड़ा गांव का निवासी है। जब पीडि़ता द्वारा शादी की बात कही गई। इस पर आरोपी द्वारा पूर्व से ही शादीशुदा होने की वजह बता कर शादी करने से इंकार कर दिया गया। इसके फलस्वरूप पीडि़ता ने पुलिस की सहायता ली।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन और उप पुलिस अधीक्षक आशा रानी के पर्यवेक्षण में टीम गठित करने के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी सलीम खाखा के नेतृत्व में जांच दल गठन किया गया, जिसमें उपनिरीक्षक उर्मिला साहू, सुभाष पवार ओमप्रकाश कश्यप और चेतन नागेश शामिल थे।
जांच दल ने आरोपी की गहन पतासाजी की। आरोपी की लोकेशन का पता लगाया गया। इसके उपरांत पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अधीक्षक नेे आरोपी गिरफ्तारी पर जवानों की सराहना की है।