सरगुजा

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों को शासन की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ
06-Feb-2023 7:07 PM
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों को शासन की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ

मूलभूत सुविधाओं सहित सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाए जाने शासन-प्रशासन से मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 6 फरवरी।
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कोरवा -पंडो जनजाति के विकास के लिए सरकार के द्वारा लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, पर ग्राम चांदो, बेलदगी, पटकुरा, लोसगी जामझोर, लोंसगा, ढोंढा केसरा, डांड केसरा, रेमहला खिरहिर, चिलबिल, माजा सहित अन्य ग्रामों में निवासरत राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कोरवा-पण्डो जनजाति आज भी  बदहाली का जीवन जीने को मजबूर हैं।    सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी इनको नहीं मिल पा रहा है।

एक ओर सडक़ बिजली-पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को तरस रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर शासन से अब तक राशनकार्ड , रोजगार गारंटी जॉब कार्ड, पेंशन सहित प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से भी वंचित हंै। 

विशेष आरक्षित कोरवा व पण्डो जनजाति के लोगों के द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी तक चक्कर लगा चुके हैं, परंतु इनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। आज भी यह जनजाति जंगलों पर निर्भर है। जंगल के लकड़ी बेचकर वह जीवन जीने को विवश है। 

सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम चांदो में 35 पण्डो परिवार बेलदगी के आश्रित ग्राम बेंदो पानी, चिल्फी पानी में कोरवा जनजाति के 40 परिवार निवासरत हैं, जो मूलभूत समस्याओं सहित सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं- प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, जॉब कार्ड सहित पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसे लेकर  काफी परेशानियों का सामना उन्हें करना पड़ रहा है। योजना का लाभ नहीं मिलने से कोरवा पण्डो जनजाति के लोगों में रोष व्याप्त है। 

मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बेलदगी और चांदो में निवासरत कोरवा पंडो जनजाति के लोग जमीन पर काबिज हैं, उन जमीनों का चिन्हांकन  करते हुए उन्हें पट्टा का वितरण किया जाए, साथ ही मूलभूत सडक़ बिजली पानी की सुविधाओ सहित शासन की योजना प्रधानमंत्री आवास शौचालय राशन कार्ड, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड, पेंशन योजना का लाभ उन्हें दिलाया जाए। आने वाले समय में कलेक्टर कार्यालय पहुंच इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

वहीं बेंदो पानी निवासी दिव्यांग दंपत्ति सोभित कोरवा ने बताया कि वह भिक्षा मांग कर अपना जीवन बसर कर रहे हैं। न तो उसे शासन की ओर से मिलने वाले ट्राईसाइकिल मिला है और न ही प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल सका है। साथ ही उन्होंने बताया कि ट्राईसाइकिल,  प्रधानमंत्री आवास और पेंशन को लेकर कई बार फार्म भरा गया है, परंतु अब तक उन्हें यह सुविधा मुहैया नहीं हो सकी है। पेंशन प्रधानमंत्री आवास और ट्राई साइकिल की शासन प्रशासन से मांग की है। 

इस दौरान जगन्नाथ कोरवा, विरोधन राम पंडो, शोभित राम पंडो, हीरामति ,मंगली कोरवा, बुधनी कोरवा, सुदन राम कोरवा ,इतवार शाय, रामधारी, मुन्ना कोरवा, नयहर साय को, सहित सैकड़ों की संख्या में कोरवा पंडो जनजाति के लोग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news