रायपुर

रायपुर, 6 फरवरी। उरला इलाके में अवैध शराब तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 130 पौवा देशी शराब को जब्त कर कार्रवाई की गई। पुलिस से मिली जानकारी के मताबिक रविवार को उरला पुलिस को सूचना मिली की दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति थैले में शराब रखा है। और ग्राम सरोरा की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम,साइबर और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर के बताए हुए हुलिए और स्थान को चिंहांकित कर सरोरा स्थित शनि मंदिर के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम होरीलाल निषाद निवासी अछोली उरला का होना बताया। उसके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर देशी शराब रखा होना पाया गया। इस संबंध में होरीलाल निषाद से वैध दस्तावेज नहीं था। जिस पर आरोपी होरीलाल निषाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 130 पौवा देशी शराब, दोपहिया सी जी 04 केवाय 8437 को जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज किया है।