रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी। सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं वाहन चालकों में यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाने यातायात पुलिस रायपुर द्वारा स्टीकर अभियान की शुरुआत की गई है जिसके तहत यातायात नियमों से संबंधित कुल 6 प्रकार के स्टीकर तैयार किया गया है जो वाहन चालकों को वाहन चलाने के पूर्व यातायात नियमों का पालन करने के लिए सतर्क करेगा। अभियान का शुभारंभ एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 स्थित अग्रसेन धाम चौक में 2 पहिया एवं चार पहिया वाहनो में स्टीकर लगाकर किया गया।
बता दें कि प्रतिवर्ष सडक़ दुर्घटना के कारण काफी लोगों की मौतें हो जाती है और बहुत सारे लोग अपंगता का शिकार हो जाते हैं जिससे उनके परिवार पर आर्थिक एवं मानसिक रूप से एक गंभीर संकट उत्पन्न हो जाता है छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो जाते हैं बड़े बुजुर्गों का सहारा छिन जाता है परिवार का कमाने वाला सदस्य भी सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो जाए तो पूरे परिवार को भूखे मरने की स्थिति पैदा हो जाती है वर्तमान जो में एक गंभीर समस्या बनते जा रही हैं।