रायपुर
दो साल से फरार 60 करोड़ का ठग दिल्ली से गिरफ्तार
06-Feb-2023 7:47 PM

रायपुर, 6 फरवरी। राजधानी में माय मोबेरा ऐप के जरिए बिल भरने और मेडिकल समेत नौकरी लगाने के नाम पर 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी करने वाले शातिर शशिकांत साहु गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर पुलिस उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लाई है। शशिकांत पिछले 2 साल से था फरार था। यह मामला टिकरापारा थाना इलाके का है।