धमतरी

जनजातीय समूहों के विकास के लिए पहली बार अलग से बजट में प्रावधान - महेन्द्र नेताम
06-Feb-2023 7:48 PM
जनजातीय समूहों के विकास के लिए पहली बार अलग से बजट में प्रावधान - महेन्द्र नेताम

नगरी, 6 फरवरी। भाजपा अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र नेताम ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वाकई यह अमृत काल का बजट है। पहली बार जनजातीय समूहों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि पीबीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके। अगले 3 वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे।

अगले तीन साल में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में 38,800 अध्यापकों व सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए मिशन शुरू किया जाएगा। इस बजट की सात प्राथमिकताएं हैं, जो सप्तऋषि की तरह अमृतकाल के दौरान हमारा मार्गदर्शन करेंगी। प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र भाई मोदी को बधाई देते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news