धमतरी
अंगना में शिक्षा कार्यक्रम आयोजित
06-Feb-2023 7:49 PM

नगरी, 6 फरवरी। शिक्षा विभाग द्वारा अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत प्राथमिक शाला रतावा में सभी पालकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि बढ़ सके। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश देव जनपद सदस्य नगरी,नेहरू नाग, सूबे लाल यादव अध्यक्ष शिक्षा समिति, प्राथमिक विद्यालय रतावा के शिक्षक सी पी कश्यप, राहुल ठगेल, मध्यमिक शाला शिक्षक मरकाम, श्रीमति मरकाम, श्रीमती सोम तथा पालक जन उपस्थित रहे।