धमतरी

श्रवण महानदी आरती में हुए शामिल
06-Feb-2023 7:50 PM
श्रवण महानदी आरती में हुए शामिल

नगरी, 6 फरवरी। माघ पूर्णिमा के पावन पर्व पर पुन्नी स्नान करके छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी महानदी की आरती में पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम शामिल हुए। इस अवसर पर श्री मरकाम ने महानदी की विधिवत पूजा अर्चना कर आरती की। साथ ही कर्णेश्वर मेला महोत्सव की क्षेत्रवासियों को बधाई दी।


अन्य पोस्ट