दुर्ग

गढ़बो नवा कुम्हारी की परिकल्पना साकार होने की देहरी में पहुंचा- राजेश्वर
06-Feb-2023 7:52 PM
गढ़बो नवा कुम्हारी की परिकल्पना साकार होने की देहरी में पहुंचा- राजेश्वर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 6 फरवरी। शून्य से प्रारंभ विकास यात्रा आज अपनी उपलब्धियों से नगर का नव स्वरूप गढऩे की ओर तेजी से अग्रसर है और गढ़बो नवा कुम्हारी की परिकल्पना को चरितार्थ करने की देहरी में खड़ा है।

पालिका भवन के सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष कुम्हारी राजेश्वर सोनकर का यह उद्गार उनकी और उनके टीम की दृढ़ इच्छाशक्ति नगर विकास के यथार्थ को और उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की गौठान योजना का सही स्वरूप कुम्हारी में दृष्टिगोचर हो रहा है जहां पर नगर के बंजर पथरीले बेकार भूमि पर गौठान स्थापित किया गया अपनी लगन परिश्रम से उक्त पथरीले बंजर भूमि पर नगर से निकलने वाले अपशिष्ट जल को एकत्रित कर सिंचित किया गया और वहां पर 501 प्रजाति के पेड़ पौधे रोपे गए। आज वह पूरा क्षेत्र हरा भरा दृष्टिगोचर होता है साथ ही गौठान में स्व-सहायता समूह की महिलाएं विभिन्न प्रकार के उत्पाद निर्माण कर लाभान्वित हो रही हैं जिससे उनके परिवारों में समृद्धि आ रही है ।

राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके गौठान का निरीक्षण करने देश -विदेश से शासकीय और निजी संस्थाओं के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण नगरवासियों को गौरवान्वित करता है। नगर में चल रहे विभिन्न प्रकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पालिका में कर्मचारियों को निश्चित तिथि पर वेतन का भुगतान किया जाता है इस पर विशेष ध्यान देने की बात यह है कि पालिका प्रशासन अपनी आय और संसाधनों का अत्यंत ही गंभीरता से सदुपयोग करते हुए तमाम फिजूल खर्चों पर कड़ाई से अंकुश लगाने में पूर्ण रूप से सफल हुआ है, साथ ही आय के स्रोत को बढ़ाने के लिए पालिका द्वारा हमेशा विचार विमर्श किया जाता है।

पेंशन योजना पर हमने विशेष कार्य किया है जिसका लाभ लाभार्थी ले रहे हैं। नवनिर्मित नगर पालिका परिषद भवन इसका एक ज्वलंत उदाहरण है। नगर पालिका परिषद द्वारा पालिका भवन में भी व्यवसायिक परिसर निर्माण कर उससे आय की योजना तैयार की गई है। नगर के युवा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में भी विशेष ध्यान दिया गया है । छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में अपने तरह का यह एक अनूठा पालिका भवन है जिसे विधानसभा की तर्ज पर बनाया गया है जो दर्शनीय भी है । इसी प्रकार नगर में पेयजल की व्यवस्था सुगम करने के लिए पानी टंकियों का भी तेजी से  निर्माण किया जाना है जो कुम्हारी के 5 ग्रामों  जंजगिरी, रामपुर चौराहा, कुगदा, परसदा तथा कुम्हारी नगर में जलापूर्ति करेगी इस हेतु निविदा प्रक्रिया जारी किया गया है । नगरीय बसाहट को व्यवस्थित किए जाने की कवायद भी तीव्रता से चल रही है

जिससे नागरिकों को व्यवस्थित सडक़ें और पर्यावरणीय सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी जिस क्रम में नगर के कई वार्डों में गार्डन और पार्क का निर्माण कराया गया है। युवाओं को खेलकूद के लिए भव्य अत्याधुनिक स्टेडियम तथा इंडोर खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक के बैडमिंटन कोर्ट की सौगात भी दिलाई गई है। गरीबों के पास जिनके पास भूमि तो है मकान नहीं, उन्हें मोर जमीन मोर मकान योजना अंतर्गत सुविधा प्रदान की गई इस संबंध में लोक निर्माण विभाग प्रभारी मनहरण यादव ने बताया कि 15 -16 वर्षों में लगभग 22 हजार की आबादी वाले कुम्हारी की जनसंख्या अब तक लगभग 70 हजार पार कर चुकी है, निश्चित ही बसाहट में घनत्व बढ़ गया है। साथ ही निम्न मध्यवर्ग के लोगों को महंगाई में मकान बनाना स्वप्न प्रतीत हो रहा था। अब तक कुल 2733 हितग्राहियों ने आवेदन दिया जिस पर 1292 मकान बनकर तैयार हो चुके हैं 1323 में कार्य चल रहा है तथा 118 बाकी हैं। शिक्षा संबंधी प्रश्न पूछे जाने पर अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने कहा कि नगर में शासकीय अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय के रूप में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल दो वार्डों में स्थापित किया गया है। उच्च शिक्षा के लिए कुम्हारी एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों के छात्र-छात्राओं को रायपुर दुर्ग भिलाई का रुख करना पड़ता था जो अधिक दूरी होने के कारण कई युवा छात्र उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news