कोण्डागांव

कोंडागांव, 6 फरवरी। दो दिवसीय केशकाल फरसगांव साहू संघ का तहसील स्तरीय महासभा (वार्षिकोत्सव) का आयोजन मुख्य अतिथि संतराम नेताम विधानसभा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि चित्र रेखा साहू पर्यटन मंडल उपाध्यक्ष की मौजूदगी में भक्त माता कर्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर केशकाल एवं फरसगांव तहसील साहू समाज के वार्षिकोत्सव (महासभा) कार्यक्रम आयोजन समिति के द्वारा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आमंत्रित विशिष्ट अतिथि चित्र रेखा साहू पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष, जिला साहू संघ कोण्डागांव के पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष राजेश साहू , जिला महासचिव बसन्त कुमार साहू , जिला उपाध्यक्ष कमलेश साहू , अधि.कर्म. प्रकोष्ठ अशोक साहू , और मदन सोन्नेवरा पदमा साहू, लता साहू को साल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर स्वजातिय नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
जिला साहू संघ कोण्डागांव की ओर से इस महासभा के सफल आयोजन के लिए केशकाल तहसील अध्यक्ष बृजलाल साहू , फरसगांव तहसील अध्यक्ष मोतीराम साहू , पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष साहू , तुलसी राम साहू, दुलारू साहू, कुंवर सिंह साहू,नारायण प्रसाद साहू, भानु राम साहू, राजेश साहू, रूद्र प्रसाद साहू, हरीश साहू, सुखनन्दन साहू,हितेश साहू, बीरबल साहू, मनसा राम साहू , उद्घोषक योगेश्वर साहू के साथ समस्त पदाधिकारियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।