कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 6 फरवरी। एलआईसी एव एसबीआई को लेकर केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में शहर कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण कोंडागाँव के संयुक्त तत्वाधान में जय स्तम्भ चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया।
प्रदर्शन में उपस्थित वक्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से केंद्र की मोदी सरकार इन सरकारी संस्थाओं में जमा देश के आमजनों के खून पसीने की गाढ़ी कमाई को अडानी समूह जैसी संस्थाओं में निवेश करके देश की जनता के साथ छल कर रही है वो घोर निंदनीय है.
धरना प्रदर्शन में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश पोयाम जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम ब्लाक अध्यक्ष शहर तरुण गोलछा ग्रामीण भरत देवांगन जिला महामंत्री गीतेश गांधी, संयुक्त महामंत्री कपिल चोपड़ा, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव तबस्सुम बानो शहर अध्यक्ष हेमा देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी रीतेश पटेल, शकूर खान, शाकंभरी बोर्ड सदस्य अनुराग पटेल शिल्प बोर्ड सदस्य शंकर विश्वकर्मा,मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह,नंन्दू दीवान, संजय करण, कोती कोर्राम, योगेंद्र राठौर, शहर प्रवक्ता प्रीति भदौरिया, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आशिक मेमन, हरमोहन कोहली, तरुण देवांगन, जनपद सदस्य भिंगुराम कश्यप, राजेन्द्र देवांगन, हेमंत भोयर, प्रवीण मिश्रा, शोभापति बघेल, पिलाराम बघेल सहित कांग्रेस के पदाधिकारि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।