कोण्डागांव

प्राथमिक शाला के शिक्षकों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला
06-Feb-2023 8:47 PM
प्राथमिक शाला के शिक्षकों का  प्रशिक्षण  सह कार्यशाला

कोण्डागांव, 6 फरवरी। बच्चों के बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ करने भाषाई शिक्षण में दक्षता एवं कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से भाषाई शिक्षण के अंतर्गत प्राथमिक शाला के शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय जिला स्तरीय अंग्रेजी भाषा/विषय का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन बीआरसी भवन कोंडागांव में आयोजित किया गया था।

इस कार्यशाला में एल.एस.आर.डबल्यू ( लिसनिंग,स्पीकिंग,रीडिंग,राइटिंग) सुनना, बोलना, पढऩा, लिखना से संबंधित छोटी-छोटी बुनियादी चीजों को अलग अलग रोचक गतिविधियों,प्रशिक्षण कक्ष को अंग्रेजी माहौल देने का प्रयास किया गया,क्वीन ट्वींस चुनना, विजिटिंग कार्ड बनाना,अलग अलग जीवों के बारे में अंग्रेजी में जानकारी बताना,अंग्रेजी में एडवरटाइजमेंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रतिदिन अलग-अलग ग्रुप विभाजन कर ग्रुप वर्क, क्लास वर्क, होम वर्क,ड्राइंग चार्ट निर्माण इस तरह सभी विधाओं से संबंधित गतिविधियों को बहुत ही रोचक तरीके से बताया गया। 

अलग-अलग गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। यह कार्यशाला दो चरणों में संपन्न होना है, जिसका प्रथम चरण 31 जनवरी से 4 फरवरी तक संचालित था। इस कार्यशाला के आयोजनकर्ता बस्तर डाइट के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुषमा झा के आदेशानुसार,अशोक कुमार पटेल जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव के निर्देशानुसार,जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पाण्डे, सहायक कार्यक्रम समन्वयक रूपसिंह सलाम के मार्गदर्शन में बस्तर डाइट से व्याख्याता राजेंद्र जोशी, बीआरसी कोंडागांव रामलाल नेताम, शिक्षक प्रशिक्षक एस आर जी शैलेंद्र ठाकुर, माधुरी सोम, प्रेमलता ठाकुर, सोनम शांडिल्य के सहायता से सफलतापूर्वक पांच दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुआ जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड से दस-दस प्रशिक्षु शिक्षक शामिल हुए थे। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण में भाग लिए सभी शिक्षक अपने अपने विकासखंडों के प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news