राजनांदगांव

अं.चौकी-चिल्हाटी स्टेट हाईवे की घटना, मृतकों में एक पंचायत सचिव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। अंबागढ़ चौकी-चिल्हाटी स्टेट हाईवे में सोमवार देर शाम को एक भीषण सडक़ हादसे में एक मोटर साइकिल में सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक अज्ञात वाहन के चपेटे में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। हालांकि मोटर साइकिल को हादसे में नुकसान नहीं हुआ है। तीनों युवक बांधाबाजार के नजदीक चिखली गांव के रहने वाले थे। जिसमें एक डोंगरगांव ब्लॉक के कनेरी-मनेरी ग्राम पंचायत का सचिव पद पर कार्यरत था। वहीं दो अन्य मृतक खेती-किसानी करते थे।
मिली जानकारी के अनुसार अंबागढ़ चौकी और चिल्हाटी के बीच स्थित मुंजाल गांव के पास देर शाम को तीन युवकों के शव सडक़ पर मिलने की सूचना पुलिस को मिली। कुछ राहगीरों ने गुजरने के दौरान हादसे की खबर पुलिस तक पहुंचाई। पुलिस ने तीनों शव की शिनाख्ती रमेश श्रीवास्तव, महाराज साय और झुमुकलाल के रूप में की। पतासाजी में तीनों बांधाबाजार क्षेत्र के चिखली के रहने वाले थे। जिसमें रमेश श्रीवास्तव ग्राम पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत था। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक अज्ञात वाहन के चपेटे में आने से तीनों की सडक़ दुर्घटना में मौत हुई है। चिल्हाटी थाना प्रभारी खोमन भंडारी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि तीनों की अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से मौत हुई है। सीसीटीवी के जरिये अज्ञात वाहन की पतासाजी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि तीनों चिल्हाटी क्षेत्र में किसी काम से आए थे और वापस लौटने के दौरान सडक़ हादसे के शिकार हो गए। एसडीओपी अर्जुन कुर्रे और अन्य पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं।