राजनांदगांव

पैर काटने की आशंका से परेशान कंडक्टर ने चालक के विरूद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। शहर के ईमाम चौक में सालभर पहले एक दुर्घटना में घायल हुए बस कंडक्टर ने अपने ही सहकर्मी चालक के विरूद्ध पुलिस में मामला दर्ज कराया है। हादसे में बस कंडक्टर विनोद सिंह परिहार 23 जनवरी 2022 को उस वक्त अपने ही बस के दरवाजे से गिर गया, जब अचानक चालक बाबू उर्फ सारंग सिंह सूर्यवंशी ने बस चला दिया।
उस दौरान कंडक्टर नीचे गिर गया। जिससे उसे गंभीर चोंटे आई। दुर्ग स्थित जिला अस्पताल में एक दिन भर्ती रहे कंडक्टर के पैर में टांका लगाया गया, लेकिन उसके पैर का सूजन कम नहीं हुआ। बाद में शंकराचार्य अस्पताल में रिफर किया गया, जहां उसकी हालत देखकर पैर को काटने की सलाह चिकित्सकों ने दी। इस बीच हाईटेक अस्पताल जुनवानी में उसके पैर का आपरेशन किया गया, लेकिन उसके बावजूद उसके पैर में सुधार नहीं आया।
इस दौरान वह अन्य अस्पतालों में उपचारार्थ के लिए भर्ती रहा। आखिरकार इलाज के कारण उसकी माली हालत खराब हो गई। इस बीच दद्दू ट्रेवल्र्स के चालक बाबू उर्फ सारंग सिंह ने किसी भी तरह की मदद नहीं की। अब जाकर कंडक्टर ने चालक के विरूद्ध पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।