राजनांदगांव

मेडिकल कॉलेज में खाली पदों की भर्ती न होने के विरोध में उतरी भाजपा
07-Feb-2023 1:33 PM
मेडिकल कॉलेज में खाली पदों की भर्ती न होने के विरोध में उतरी भाजपा

जिलाध्यक्ष रमेश पटेल और भाजयुमो अध्यक्ष मोनू के नेतृत्व में कलेक्टोरेट के मुख्य द्वार पर धरना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सिटी स्कैन मशीन की स्थापना और रिक्त पदों पर जल्द भर्ती किए जाने की घोषणा के पूरा नहीं होने से नाराज भाजपा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के मुख्य द्वार में प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर मुख्यमंत्री और प्रशासन को किए गए वायदों को याद दिलाया। सडक़ में बैठे भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल और भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पर स्वास्थ्यगत मसलों में राजनीति करने का आरोप लगाया। भाजपा नेताओं का कहना है कि दो माह गुजर जाने के बावजूद मुख्यमंत्री की घोषणाएं अब तक अधूरी है।

मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन की कमी को दूर करने मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी। साथ ही अस्पताल में स्टॉफ नर्सों और अन्य पदों की खाली पदों को भरने की भी घोषणा की थी। इधर भाजपा नेताओं में हाथों में तख्तियां लेकर न्यूरो सर्जन, न्यूरोफीजिशियन और मेडिकल कॉलेज जाने के लिए सिटी बस व्यवस्था करने के लिए आवाज उठाई। वहीं मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की भर्ती की मांग भी रखी। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, किशुन यदु, सज्जन ठाकुर, प्रखर श्रीवास्तव, कमलेश लहरे, नितेश नायक, सुमीत भाटिया समेत अन्य लोग शामिल थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news