दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 फरवरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बघेरा स्थित आनंद सरोवर रिट्रीट सेंटर में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व पोर्टल न्यूज से जुड़े पत्रकार भाई बहनों के लिए स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दुर्ग जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष अरुण मिश्रा, उपाध्यक्ष सईद खान सहित विभिन्न पत्रकार गण इस आयोजन में सम्मिलित हुए। ब्रह्माकुमारी चैतन्य प्रभा बहन ने कहा की सभी का कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण व तनाव से भरा हुआ रहता है। समाज में सकारात्मक संदेश व समाज को नई दिशा देने व प्रेरणादायी कार्य करने वाले हैं। अत: आपका मन खुश शांत व शक्तिशाली होगा तो समाज की दशा व दिशा में परिवर्तन अवश्य ही आएगा। आगे आपने कहा इसके लिए प्रतिदिन प्रात: 10 मिनट यह अ यास अवश्य करें मन शांत है, मैं बहुत खुश, मैं शक्तिशाली हूं। जब यह अ यास करेंगे और इसे अपने कार्य व्यवहार में शामिल करेंगे तो समाज में वही समाचार दिखाई देगा जिससे समाज का कल्याण होगा वह समाज की दिशा यथार्थ होगी।
ब्रह्माकुमारी रीटा बहन संचालिका बह्माकुमारीज दुर्ग ने कहा कि सभी अपनी कलम की शक्ति से समाज ही नहीं वरन विश्व का कल्याण करने वाली सर्वश्रेष्ठ आत्माएं हैं। आगे बताया कि यह आयोजन एक माह पूर्व होना था, किंतु विलंब हो गया साथ ही यह सुखद संयोग है कि 12 से 19 फरवरी तक शिव दर्शन आध्यात्मिक मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ध्वनि एवं प्रकाश से सुसज्जित आठ दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन एवं चैतन्य झांकी दर्शन हेतु रहेगी।
इस मेले में विशेष आकर्षण के रूप में 45 फीट ऊंचा शिवलिंग, अनोखा दुग्धाभिषेक, आघ्यात्मिक चित्र प्रदशर्नी, शिव शंकर की चैतन्य झांकी, मूल्य आधारित खेल विशेष बच्चों के लिए होगा जिसका समय प्रात:7.30 से 11 बजे व संध्या 5 से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। इस कार्यक्रम में पत्रकारों ने मेडिटेशन से होने वाली अनुभूति के अपने अनुभव साझा किए।