राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संरक्षण में उद्योगपति गौतम अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए एसबीआई और एलआईसी जैसी सरकारी संस्थानों को नुकसान पहुंचाकर आम जनता के साथ किए धोखे के खिलाफ कांग्रेसी मुखर हुए।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अरुण सिसोदिया एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुरिया के नेतृत्व में सोमवार को मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में एसबीआई और एलआईसी जैसी सरकारी संस्थाओं के जोखिम भरे लेनदेन और निवेश के निष्पक्ष जांच के लिए छुरिया नगर पंचायत में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के पश्चात तहसीलदार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम से एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक भोलाराम साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री चुम्मन साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री विपिन यादव, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा, पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के सदस्य मनोज सिन्हा, महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रिका वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भीखम देवांगन, ब्लाक कांग्रेस सचिव अमित अग्रवाल ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राहुल तिवारी और आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव राजकुमार सिन्हा ने किया।
उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा, जिला एसटी सेल अध्यक्ष लादूराम तुमरेकी, जनपद सदस्य कन्हैया कोले, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री संजीव गुप्ता, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव पूरन नेताम, महिला जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव पुष्पा सिन्हा, धीरेंद्र तिवारी, पार्षद सुनील लारोकर, एल्डरमैन शकील कुरैशी, महानंद खोबरागडे, भोलाराम उईके, हेमंत सिन्हा, लेखचंद वर्मा, रामगुलाम धावड़े, युवक कांग्रेस नेता आरिफ खान, प्रदीप पटेल, रामजी साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।