बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 फरवरी। प्रेम प्रसंग के एक मामले को लेकर सोमवार को बेमेतरा में बवाल मच गया। युवक व युवती के अलग-अलग धर्म के होने के कारण सप्ताह भर से विवाद चल रहा था, जो सोमवार को उग्र हो गया। इसे लेकर जिला मुख्यालय स्थित सखी सेंटर में बजरंग दल ने जमकर प्रदर्शन किया। सोमवार सुबह से हालात तनावपूर्ण था। करीब 5 घंटे के प्रदर्शन के बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में युवती को पुलिस वाहन से अज्ञात स्थान भेज दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर वहां हंगामा मच गया। बजरंग दल ने युवती के परिजनों के साथ मिलकर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। गौरतलब हो कि करीब 15 दिनों पूर्व ग्राम सनकपाट निवासी एक पालक ने बेमेतरा थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुट गई थी।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ाया युवक, फिर हंगामा
प्रकरण दर्ज होने के बाद से बेमेतरा पुलिस मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रही थी । जिसमें युवती का दुर्ग में रहने की जानकारी मिली। इसके बाद बेमेतरा पुलिस दुर्ग जाकर युवती को एक युवक के साथ पकड़ लिया। दोनों को बेमेतरा थाना लाया गया। इस दौरान युवती के परिजनों को युवक के दूसरे धर्म के होने की जानकारी मिली। इसके बाद युवती के परिजन व हिंदुत्ववादी संगठन युवक पर कार्रवाई करने को लेकर हंगामा करने लगे। युवक और युवती के बालिग होने के कारण कार्रवाई करने को लेकर पुलिस के हाथ बंध गए।
युवती सखी सेंटर में, समझाने पर मानने को तैयार नहीं
परिजनों के निवेदन पर युवती को बेमेतरा सखी सेंटर भेज दिया गया था। यहां करीब सप्ताह भर तक युवती की काउंसलिंग की गई, लेकिन युवती प्रेमी युवक के साथ ही रहने की जिद्द पर अड़ी हुई है। सोमवार सुबह युवती को सखी सेंटर से किसी अज्ञात स्थान पर ले जाने की सूचना पर सखी सेंटर के सामने सुबह से हिंदुत्ववादी संगठन व युवती के रिश्तेदारों की भीड़ जुटने लगी। इसकी जानकारी प्रशासन को मिलने पर सखी सेंटर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
एसडीएम ने युवती का किया बयान दर्ज
बेमेतरा एसडीएम सुबह करीब 11 बजे सखी सेंटर युवती का बयान दर्ज करने पहुंची थी। इसे लेकर युवती के परिजन व हिंदुत्ववादी संगठन हंगामा करने लगे। वे युवती को परिजनों के हवाले करने की मांग कर रहे थे । बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह के अनुसार युवती का बयान दर्ज कर लिया गया है। चूंकि युवती बालिग है, इसलिए उसके बयान अनुसार पुलिस की सुरक्षा में युवती रवाना कर दिया गया है ।
उग्र भीड़ व पुलिस के बीच झूमा-झटकी
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे । करीब 3 घंटे के प्रदर्शन के बाद कोई हल नहीं निकलता देख भीड़ उग्र हो गई और सखी सेंटर के अंदर जबरदस्ती प्रवेश करने लगी। इस दौरान पुलिस बल व लोगों के बीच जमकर झूमा झटकी हुई । पुलिस ने उग्र भीड़ को मान मनौव्वल कर शांत किया। इसके बाद चार प्रतिनिधि को सखी सेंटर के अंदर भेजा गया। इन प्रतिनिधियों ने बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह की उपस्थिति में युवती को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन युवती अपनी जिद पर अड़ी रही।
कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में युवती को अज्ञात स्थान रवाना करने पर लोग भडक़ गए। हिंदुवादी संगठन के लोगों ने नारेबाजी करते हुए बेमेतरा दुर्ग मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब घंटे भर चक्काजाम के बाद पुलिस की समझाइश पर प्रदर्शनकारी शांत हुए । हिंदुवादी संगठन ने मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।