धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 7 फरवरी। ग्राम बगौद में जय चण्डी युवा एकता मंच द्वारा एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बेहतर खेल का प्रदर्शन कर ग्राम तर्रा की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता। हरीयाणा की टीम को दुसरा और कातलबोड़ को तीसरा इनाम मिला।
कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बगौद में युवा एकता मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरुद भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर ने गांव में इस तरह के खेल आयोजन करने के लिए युवाओं को बधाई देते हुए आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
महिला मोर्चा अध्यक्ष जागृति साहू ने अपनी ओजस्वी वाणी से युवाओं में जोश भरते हुए बताया कि अब समय बदल गया है, खेल का महत्व शिक्षा से कम नहीं है, प्रो कबड्डी जैसे आयोजन ने इस खेल की लोकप्रियता बढ़ाने का काम किया है, लगन मेहनत से मैदान में पसीना बहाने वाले खिलाडिय़ों के लिए देश विदेश में कैरियर बनाने के बड़े मौके उपलब्ध है।
बगौद सरपंच मीनाक्षी साहू ने प्रतिभागी कबड्डी टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल से तन मन पुरी तरह से स्वास्थ रहता है, युवाओं को नशा से दूर रहकर शिक्षा एवं खेल में ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इस मौके पर सरपंच धनेश्वरी निर्मलकर, टिकेश साहू, विद्या शर्मा, पूर्णिमा साहू, शिव सेन, डोमारसिंह चंद्राकर, गुरुनारायन पाठक, कृष्णा मारकंडे, कमलेश, गीतेश चंद्राकर, हीराराम साहू, संतोष पाठक, हुलेश चंद्राकर, सुरेश नेताम, राम चंद्राकर, हेमराज़, फेकुराम, कृष्णा, बिसहत साहू आदि उपस्थित थे।