बेमेतरा

146 बकायादारों से 15 लाख की वसूली, 336 के कनेक्शन कट
07-Feb-2023 2:56 PM
146 बकायादारों से 15 लाख की वसूली,  336 के कनेक्शन कट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 फरवरी।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए विद्युत संभाग दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा एवं साजा में बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए एक दिवसीय मॉस डिसकनेक्शन अभियान चलाया गया। उक्त चारों संभाग से एक दिवसीय मॉस डिसकनेक्शन अभियान के दौरान 337 बकाएदार उपभोक्ताओं से 40 लाख रुपए से अधिक की वसूली की गई। समझाइश के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 457 बकायेदारों की बिजली लाइन काट दी गई है।

उल्लेखनीय है कि दुर्ग वृत्त के अंतर्गत चलाये जा रहे मॉस डिस्कनेक्शन अभियान में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 121 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए एवं 191 बकायेदारों से 25 लाख 47 हजार रुपए की वसूली की गई। इसी कड़ी में 1 फरवरी को विद्युत संभाग बेमेतरा एवं साजा में बकाया वसूली अभियान चलाया गया, जिसमें 146 बकायेदारों से 15 लाख 03 हजार रुपए की वसूली की गई एवं 336 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए।

अधीक्षण अभियंता सलिल कुमार खरे ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं पर की जा रही कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। श्री खरे ने बताया कि बिजली बिल देयकों के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं को बार-बार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, जिससे वे देयक समय पर जमा कर देवें। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने बताया कि मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर उनसे बिजली बिल जमा करने का अनुरोध कर रहे हैं। इसके बावजूद बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news