दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 फरवरी। थोक फल सब्जी मंडी का समय सुबह 5 बजे के बजाय 9 बजे खोलने के निर्णय को लेकर दुर्ग थोक फल सब्जी व्यापारियों ने कार्यकारी अध्यक्ष नासिर खोखर के नेतृत्व में दुर्ग कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर आपत्ति दर्ज की और समय परिवर्तन नहीं करने की मांग की। थोक फल सब्जी व्यापारियों ने कहां की थोक सब्जी मंडी का समय निर्धारित करने पर हमारी आपत्ति है।
दुर्ग थोक सब्जी मंडी में लोकल माल के अलावा चालानी माल अन्य राज्यों अन्य शहरों के किसानों और व्यापारियों का आता है समय निर्धारित करने से की आवक और विक्रय पर विपरीत असर पड़ेगा। इसलिए समय निर्धारित करना उचित नहीं है।
कार्यकारी अध्यक्ष नासिर खोखर ने बताया कि बड़ी मंडी और छोटी मंडी एक दूसरे पर निर्भर है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, कोरबा, अंबिकापुर, जगदलपुर सभी बड़ी मंडिया सुबह 5 बजे खुलती है और यहां से चलानी माल और सब्जियां छोटी मंडियों में जाती है चालानी माल में बाहर शहरो व राज्यों से किसान और व्यापारियों के आने वाले अदरक, मटर, परवल, खेखसा, गाजर, कटहल, कुमड़ा, बीट, मिर्ची, धनिया, टमाटर, बंधी, गंवार गोमी, करेला, प्याज, आलू, लहसुन, फलों में केला आम सेव अंगूर सहित सभी फल, छोटी मंडियों के ग्राहक और व्यापारी इन्हे लेके जाते है 9 बजे छोटी मंडियों में बेचते है। अप्रैल से अगस्त तक लोकल सब्जी फसल नहीं रहती तो टमाटर, मिर्ची, धनिया से लेकर 80 प्रतिशत सब्जियां बाहर के किसानों की आती है। इनकी आवक कम होने से बहुत विपरित असर पड़ेगा।
9.10 बजे बेचते है वो और चिल्हर ग्राहक सभी दूसरी मंडी चले जायेंगे और दुर्ग थोक फल सब्जी मंडी का व्यापार भी प्रभावित होगा। भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव मंडी सुबह 5 बजे खुलेगी और दुर्ग 9 बजे तो ग्राहक और छोटे मंडियों के क्रेता वही से माल ले लेंगे। दुर्ग का व्यापार खत्म हो जायेगा इसलिए निवेदन है की मंडी समय को निर्धारित न किया जाए। जैसा सभी बड़ी मंडिया चल रही है वैसा ही दुर्ग मंडी को चलने दिया जाए।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष नजरुद्दीन खोखर, नारायण सिंह, हाजी यूसुफ खोखर, वाल्मीकि, नासिर खोखर, लखन लाल वर्मन, हबीब निजामी, खुमान सिंह सोनकर, साबीर भिंसरा, हेमराज सोनकर, मो रुस्तम, समीम निजामी, निलेश सिन्हा, सलाम परवेज, मुकेश मटियारा, सुरेंद्र निर्मलकर,ललित सिन्हा, शकील भाई, जयराम ढीमर, रिंकूए प्रकाश तिवारी, बसंत भाई,सहित अन्य व्यापारी गण उपस्थित थे।