राजनांदगांव

नवाज के नेतृत्व में सीएम से मिले समाज प्रमुख
07-Feb-2023 3:05 PM
नवाज के नेतृत्व में सीएम से मिले समाज प्रमुख

कार्यक्रम में शामिल होने और भवन निर्माण के लिए मांगी सहायता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी।
जिले के आदिवासी धुर्वे गोड महासभा और आदिवासी कंवर समाज के प्रतिनिधि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में सीएम भूपेश बघेल से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम को आगामी दिनों आयोजित कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया व भवन निर्माण के लिए सहायता की मांग रखी।

उल्लेखनीय है कि आगामी दिनों आदिवासी धुर्वे गोड महासभा और आदिवासी कंवर समाज का आयोजन होना है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल को बुलाने समाज प्रमुखों ने सीएम से मुलाकात की। इस दौरान आदिवासी कंवर समाज राजनांदगांव से छबीलाल चंद्रवंशी संरक्षक, महेशराम चंद्रवंशी अध्यक्ष, रामछतरी चंद्रवंशी, रामजी सिरदार, नीलांबर चंद्रवंशी, कलीराम चंद्रवंशी, छत्रपाल चंद्रवंशी, बुधराम और आदिवासी धुर्वे गोड महासभा ओड़ाड बांध के मदन नेताम अध्यक्ष, हरदेव कतलम उपाध्यक्ष, हीरऊ तुमरेकी, शोभित कुंजाम सचिव, गनी कुंजाम, संतोष नेताम, धनवा राम, राजू कुंजाम मिलने पहुंचे थे।
 


अन्य पोस्ट