राजनांदगांव

आज शाम आधा दर्जन टंकियों से शहरवासियों को नहीं मिलेगा पानी
07-Feb-2023 3:09 PM
आज शाम आधा दर्जन टंकियों से शहरवासियों को नहीं मिलेगा पानी

राजनांदगांव, 7 फरवरी। शहर के आधा दर्जन पानी टंकियों से मंगलवार शाम पेयजल आपूर्ति बाधित  होने से शहर के लोगों को शाम को पानी नहीं मिल पाएगा। बताया गया कि  इंदिरा नगर अस्पताल परिसर टंकी के पास राईजिंग मेन पाईप लाईन के वाल्व में खराबी आने के कारण यह स्थिति बनी है। वहीं कल बुधवार सुबह से शहरवासियों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत इंदिरा नगर हास्पिटल परिसर टंकी के पास राईजिंग मेन लाईप लाईन के वाल्व में खराबी आ गयी है। इस कारण 17 एमएलडी प्लांट से भरने वाले उच्च स्तरीय जलागारों (टंकियों) आरके  नगर टंकी, यातायात नगर टंकी, तुलसीपुर टंकी, न्यू सिविल लाईन टंकी, नवागांव टंकी एवं हास्पिटल परिसर इंदिरा नगर टंकी की सप्लाई कभी भी बाधित हो सकती है, इसलिए वाल्व का मरम्मत कार्य तत्काल किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि वाल्व रिपेंरिंग कार्य कराए जाने के कारण 17 एमएलडी फील्टर प्लांट को बंद किया जाना होगा। इस कारण 7 फरवरी को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि आरके नगर टंकी क्षमता 16 लाख लीटर से प्रभावित क्षेत्र आरके नगर, अनुपम नगर, सहदेव नगर, कौरिनभाठा, सर्किट हाउस, सृष्टि कालोनी, कुंज विहार कालोनी, गायत्री कालोनी, जल तरंग कालोनी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, बर्फानी आश्रम, महेश नगर, आर्शिवाद कालोनी, हरिओम नगर, रिद्धी-सिद्धी कालोनी, गोकुल नगर, लक्ष्मी नगर, जीवन कालोनी-ए, गांधी नगर, चंद्रा कालोनी, आशा नगर। यातायात नगर टंकी क्षमता 13 लाख लीटर से प्रभावित क्षेत्र रेवाडीह, पेंड्री, ईस्कॉन विहार कालोनी, जीवन आवास, अटल विहार कालोनी, मेडिकल कालेज। नवागांव टंकी क्षमता 1950 लाख लीटर से प्रभावित क्षेत्र नवागांव बापूटोला, बिडी श्रमिक कालोनी, मोतीपुर नया ढाबा, रामनगर आधा क्षेत्र। इंदिरा नगर हास्पिटल परिसर टंकी क्षमता 1750 लाख लीटर से प्रभावित क्षेत्र बसंतपुर, क्लब चौक, तेलीपारा, ग्रीन सिटी, राजीव नगर बसंतपुर, बंगालीचाल, भोईपारा, हास्पिटल कालोनी, शिव नगर। तुलसीपुर टंकी क्षमता 1150 लाख लीटर से प्रभावित क्षेत्र ममता नगर, शक्ति नगर, वर्धमान कालोनी, चंद्रा कालोनी, पूनम कालोनी, लालबाग एवं न्यू सिविल लाईन टंकी क्षमता 15 लाख लीटर से प्रभावित क्षेत्र तुलसीपुर बख्तावर चाल, तुलसीपुर साधुचाल, तुलसीपुर शेरे पंजाब गली, लेबर कालोनी, पुराना पुलिस लाईन, लालबाग, सिविल लाईन व मिलचाल क्षेत्र में कल दिनांक 7 फरवरी 2023 को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। कल 8 फरवरी सुबह से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news