राजनांदगांव
आयुक्त ने किया कालोनीवासियों को पौधों के संरक्षण का आह्वान
07-Feb-2023 3:10 PM

राजनांदगांव, 7 फरवरी। पर्यावरण संरक्षण एवं शासन की योजना के क्रियान्वयन के लिये कुंज विहार कालोनी में कृष्ण कुंज का निर्माण किया गया है। जिसमें वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण के तहत विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित कर उद्यान का निर्माण किया गया है। वहीं नगर निगम द्वारा पाथवे, चेकर टाईल्स, ओपन जीम, विद्युतीकरण एवं पानी के लिए पाईप लाईन की व्यवस्था की गयी है। कृष्ण कुंज में रोपित पौधों की उचित देखभाल के लिए नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने गत दिवस कुंज विहार कालोनीवासियों की बैठक लेकर कृष्ण कुंज में लगे पौधों के संरक्षण की अपील की।
इस अवसर पर कुंज विहार कालोनी के श्रवण कुमार मिश्रा, देवेन्द्र गोस्वामी, कमल मोहोबे, सीमा डोल्हे, पीएस मरावी, आशीष चौधरी, जीआर बघेल, पीएल श्रीवास्तव, डीपी लोन्हारे सहित नगर निगम का अमला व कालोनीवासी उपस्थित थे।