रायपुर
सीएम बघेल ने राष्ट्रीय महासचिव से मरकाम के शिकायत की- भाजपा
07-Feb-2023 3:44 PM

रायपुर, 7 फरवरी। भाजपा ने कांग्रेस के अधिवेशन से पहले चल रहे अंतर्द्वंद्व पर कटाक्ष किया है। प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आ गयी है। इनके आगामी कार्यक्रम के लिए बने स्वागत समिति में नाम ऊपर नीचे को लेकर मुख्यमंत्री बघेल जी द्वारा राष्ट्रीय महासचिव से प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के शिकायत की बात सामने आ रही है। आपसी गुटबाजी का खामयाजा छत्तीसगढ़ की जनता को भुगतना पड़ रहा है, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा जी किंकर्तव्य विमूढ़ हैं, बन्द कमरों में बैठक के अलावा कुछ नही कर पा रहीं हैं।