बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 फरवरी। तहसील कार्यालय के सामने जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर जाने की वजह से आंगनबाड़ी केंद्रों में कामकाज प्रभावित हुआ। सोमवार को छग जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।
संगठन द्वारा पूर्व में भी जिला स्तर पर धरना दिया गया था जिसमें 6 दिसंबर को ज्ञापन देकर 6 सूत्रीय मांग को 22 जनवरी तक पूरा किए जाने की मांग की गई थी। इस दौरान शासन को चरणबद्ध तरीके से ज्ञापन सौंपा जा रहा था। पहले चरण के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका 22 जनवरी तक अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी लगाकर काम किए है। मांग पूरा नहीं होते देख अब ये 23 से 27 जनवरी तक सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल थे।
अनिश्चितकालीन हड़ताल में रहने वाले में छग जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहयिका कल्याण संघ बेमेतरा जिला अध्यक्ष विद्या जैन, दुलोरीन जिला सचिव, बेमेतरा ब्लाक अध्यक्ष साधना तिवारी, बेरला ब्लॉक अध्यक्ष दीपिका बंजारे, संतोषी वर्मा, अनिता राते खंडसरा, नवागढ़ ब्लाक अध्यक्ष सुलोचना चौबे, नांदघाट ब्लाक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पुष्पा देवी, साजा ब्लॉक अध्यक्ष सीमा ठाकुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा पाटिल, सनत साहू, मिथिला वर्मा, सुलोचना यादव, ओजस्वी दुबे, क्षमा, बेमेतरा से शशि, मीना, रानू साहू, सहायिका अनुपमा, खमरिया से लता गोस्वामी, अनिता हरबती, अनुसुइया जोगी, कविता बंजारे, मीना परघनिया, रमा संतोषी एवं समस्त बेमेतरा जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष छग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ विद्या जैन ने कहा कि जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किये थे फिर 23 से 27 रायपुर में हड़ताल पर थे। जहां आश्वासन मिलने पर धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिए थे। कोई जवाब नहीं आने पर 6 फरवरी से फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। जब तक हमारे मांगों पर सही जवाब नहीं आ जाता तब तक रहेंगे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बीडी पटेल ने बताया कि 6 सूत्रीय मांगों को लेकर रायपुर में ज्ञापन सौंपा गया था।