रायगढ़

धूल की वजह से फैक्ट्री की बस से टकराए बाईक सवार, घायल
07-Feb-2023 4:52 PM
धूल की वजह से फैक्ट्री की बस से टकराए बाईक सवार, घायल

इंड सिनर्जी के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 फरवरी
। जिला मुख्यालय के निकटस्थ ग्राम महापल्ली से कोटमार व कोतरलिया सडक़ काफी खराब है। इंड सिनर्जी व रेल्वे साइडिंग की भारी वाहनों के कारण धूल का गुब्बार उड़ता है जो दुपहिया वाहन व पैदल आने जाने वाले लोगो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस वजह से आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाये भी हो रही है। ऐसी ही एक घटना में आज सुबह धूल के कारण सामने का रास्ता नहीं दिखने से दो बाईक सवार इंड सिनर्जी के बस से टकराकर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सडक़ को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए खुब हंगामा मचाया।

आज सुबह करण और प्रफुल्ल दोनों एक बाइक पर सवार हो कर महापल्ली जा रहे थे। इसी दौरान एक कार के जाने से काफी धूल उड़ी जिससे बाइक सवार ग्रामीणों को कुछ दिखाई नही दिया और वे इंड सिनर्जी की आ रही बस से टकरा गए। इस घटना में दोनो गम्भीर रूप से जख्मी हो गये थे। उन्हें तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया।

वहीं खराब सडक़ व औद्योगिक वाहन से हुए दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों ने इंड सिनर्जी के गेट के पास ही फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि एक युवक करण साव का पांव टूट गया है जिससे अब वह काम करने लायक नही है। ऐसे में उसके जीवन यापन के लिए कंपनी मुआवजा दे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जानी चाहिए। वही मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पंहुचे। त्रिपक्षीय वार्ता में कंपनी प्रबधन ने घायलों का संपूर्ण इलाज कराने व रोजगार मुहैया कराने के लिए आशवस्त किया गया तब कही जा कर बवाल शांत हो सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news