रायगढ़
महुआ शराब के साथ आरोपी पकड़ाया
07-Feb-2023 4:53 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 फरवरी। बीती रात्रि थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ की टीम द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में शहर के रियापारा में रहने वाले दीपक उरांव घर पर शराब बिक्री की सूचना पर शराब रेड कार्रवाई किया गया।
थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि दीपक उरांव घर पर अवैध रूप से शराब बिक्री करता है। आरोपी के घर दबिश देकर उसे तलब कर पूछताछ करने पर आरोपी के पास से 8 नग 2.2 लीटर कोल्ड्रिंक की बॉटल में भरा हुआ 16 लीटर महुआ शराबए कीमती 4800 रूपये बरामद हुआ। आरोपी दीपक उरांव पिता धन सिंह उरांव 21 साल रियापारा थाना कोतवाली रायगढ़ पर थाना कोतवाली में धारा 34 (2) ए59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।