रायपुर

कर्ज माफ हुआ तो बचे पैसे से चैनल शुरू किया
07-Feb-2023 6:14 PM
कर्ज माफ हुआ तो बचे पैसे से चैनल शुरू किया

भानसोज में भेंट मुलाकात में किसान ने सीएम बघेल को बताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 फरवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम भानसोज में भेंट-मुलाकात के लिए पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीपप्रज्वलन कर एवं राज्य गीत अरपा पैरी के धार से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत कर आमजनों से संवाद शुरू किया।ग्राम संडी निवासी तिलक देवांगन ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए बताया कि उनका 3.50 लाख  रुपए का कर्ज ऋण माफी में माफ हो गया है। अतिरिक्त पैसे से खुद का चैनल चालू किया है और बच्चे को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ा रहा हूं।किसान सुखीराम साहू ग्राम भानसोज निवासी ने बताया कि उन्होंने 1100 कट्टा धान का विक्रय किया है।

उन्होंने कहा कि मेरे धान से ही खरीदी की बोहनी की गई है। सुखीराम ने बताया कि उनका 3 लाख 70 हजार रुपए का कर्ज माफ हुआ है।उन्होंने मुख्यमंत्री से गांव में नहर, नाली बनाने की मांग भी की है।मुख्यमंत्री ने जब वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करने वाले किसानों से बात करते हुए उत्पादन में आ रहे अंतर के बारे में पूछा तो श्री साहू ने बताया कि मैं जैविक खेती करता हूं, खेती के लिए लगातार वर्मी कंपोस्ट करता हूं, इससे बीमारी भी कम हो रही है और फसल बढ़ भी रही है। उन्होंने बताया कि कर्ज माफी के पैसा से ट्रैक्टर खरीदा।भानसोज आरंग के किसान ने बताया कि कर्जमाफी से बड़ा लाभ हुआ है। बेटियों की शादी में बड़ी मदद मिली है।

उन्होंने बताया कि उनका 6 लाख 50 हजार से ज्यादा का कर्ज ऋण माफी के तहत माफ हुआ है। आपकी योजना से किसान आर्थिक रूप से प्रबल हो रहे हैं। इन्होंने कविता के माध्यम से मुख्यमंत्री और शासन की कल्याणकारी योजनाओं की तारीफ़ की। महिला हितग्राही बिंदु बंजारे ने बताया कि 35 किलो चांवल, शक्कर, नमक मिल रहा है। बिंदु ने कहा कि मिट्टी तेल और सिलेंडर बहुत महंगा है।

कुमारी साहू ने बताया की गोधन न्याय योजना में गोबर बेचकर 50 हजार रुपए की आमदनी हुई है। इस पैसे से बेटे के लिए किराना दुकान खोला है, दुकान अच्छी चलती है।कुमारी ने कहा कि गोधन न्याय योजना बहुत अच्छी है।

 मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कुमारी बोलीं कि आपने गौठान खोलकर बहुत बड़ा उद्धार किया है। ग्राम नारा निवासी राजकुमारी साहू ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना से मिल रहे स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी और कहा कि मैं नियमित रूप से क्लीनिक में जाती हूं, आयरन, कैल्सशियम की गोली भी नि:शुल्क मिलती है। डॉक्टर इलाज के पैसे नहीं लेते दवाइयां भी मुफ्त देते हैं।स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा महिमा साहू ने स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं पर बात की और बताया कि इससे पहले 25 हजार रुपए लगते थे, अब नहीं लगते।

श्री बघेल द्वारा पूछने पर राजीव गांधी मितान क्लब के सदस्य ने बताया कि प्रदेश में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया था, इसमें उन्होंने खो-खो, कबड्डी, फुगड़ी, गिल्ली-डंडा जैसे खेलों का आयोजन कराया और भाग भी लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों में विजेता खिलाडिय़ों के  लिये ईनाम भी रखे गए थे,जिससे उनके जेब में पैसे जाएं।छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की प्रतिभागी सावित्री साहू ने बताया कि उन्हें खो-खो, फुगड़ी खेलने का मौका मिला। सावित्री ने मुख्यमंत्री से कहा कि हमारे गांव रीवा में पानी की कमी है, पानी पहुंचाना है, इस पर मुख्यमंत्री बोले पानी पहुंचाएंगे।

बघेल की घोषणाएं

  • भानसोज नहर से सण्डी-कुकरा मार्ग निर्माण को स्वीकृति।
  • शासकीय हाई स्कूल भानसोज में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण।
  • शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानसोज भवन में अहाता एवं स्टाफ क्वार्टर का निर्माण।
  • ग्राम भानसोज एवं नारा में आंतरिक सीसी रोड व नाली का निर्माण।
  • भानसोज में बैंक की शाखा।
  • नगर पंचायत मंदिर हसौद में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अब सामुदायिक होगा।
  • सण्डी से नारा तक सडक़।
  • चंदखुरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निर्माण।
  • उमरिया मोड़ से परसदा तक पहुंच मार्ग का विकास।
  • ग्राम घुमराभाठा से आरंग पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण।
  • गोंडी में हाईस्कूल भवन निर्माण, परसकोल में हाईस्कूल भवन का उन्नयन।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news