रायपुर

बायीं आंख के पीछे भाग में 7 सेमी घुसा चाकू, डॉक्टरों ने रोशनी बचाते हुए निकाला
07-Feb-2023 6:15 PM
बायीं आंख के पीछे भाग में 7 सेमी घुसा चाकू, डॉक्टरों ने रोशनी बचाते हुए निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 फरवरी। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय-डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित नेत्र रोग विभाग के डॉक्टरों ने रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि आपात स्थिति में आये 32 वर्षीय युवक के बायीं आंख के पीछे घुसे हुए धारदार चाकू को ऑपरेशन करके सफलतापूर्वक निकालते हुए युवक की नेत्र एवं नेत्र ज्योति बचा ली। विभागाध्यक्ष नेत्र रोग विभाग डॉ. निधि पांडेय एवं डॉ. अमृता वर्मा के नेतृत्व में हुए इस सफल ऑपरेशन में जोखि़म इस बात का था कि चाकू बायें गाल से घुसकर हड्डी को पार करता हुआ आंख के पीछे जाकर फंस गया था जिसके कारण मरीज असहनीय पीड़ा में था और आंख की मांसपेशियां भी कट गई थीं। लगभग सात सेंटीमीटर अंदर घुसे चाकू को डॉ. निधि पांडेय, डॉ. अमृता वर्मा एवं टीम ने बेहद सावधानीपूर्वक ऑपरेशन करके बाहर निकाला व युवक की बायीं आंख एवं उसकी रोशनी (नेत्र ज्योति) बचाने में सफल रहे।

उक्त केस के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. निधि पांडेय एवं डॉ. अमृता वर्मा ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा से एक युवक आपात् चिकित्सा विभाग में हाथापाई (असाल्ट) का शिकार होकर आया था। युवक को हाथापाई के दौरान किसी ने चाकू मार दिया था जो बायें गाल से घुसकर हड्डी को पार करता हुआ आंख के पीछे जाकर फंस गया था जिसके कारण मरीज असहनीय पीड़ा में था। आंख की मांसपेशियां भी कट गई थी। एक्स-रे, सीटी स्कैन कराने पर मालूम हुआ कि चाकू लगभग 7 सेंटीमीटर अंदर घुसा हुआ है। समस्त जांच करने के बाद ऑपरेशन के दौरान चुनौती इस बात की थी कि चाकू भी बाहर आ जाये और युवक की आंख की रोशनी भी बच जाये। युवक की समस्त मेडिको लीगल औपचारिकताएं पूरी करने के बाद डॉ. निधि पांडेय के नेतृत्व में डॉ. अमृता वर्मा, डॉ. विनन्ती कंगाले ध्रुव, डॉ. मुकेश भगत की टीम ने युवक की आंखों के साथ-साथ उसकी रोशनी को सफलतापूर्वक सुरक्षित बचा लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news