रायपुर
जीपीएफ में अनपोस्टेड डेबिट, क्रेडिट एवं ऋणात्मक शेष निराकरण 8 से 10 तक
07-Feb-2023 6:18 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 फरवरी। जिला रायपुर के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के अन्तर्गत आने वाले कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि खाता में ऋणात्मक शेष, अनपोस्टेड डेबिट क्रेडिट, फूलवान्ट, पार्टवान्ट व्हाउचर के निराकरण हेतु महालेखाकार रायपुर द्वारा तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर जिला कोषालय रायपुर के कार्यालय में 8 से 10 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। लंबित प्रकरणों की सूची साफ्ट कापी में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी रायपुर द्वारा सभी डीडीओ को प्रेषित किया गया है। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी पीएल साहरा द्वारा सभी से आग्रह किया गया है कि संबंधित संस्था प्रमुख अपने-अपने कार्यालय से संबंधित कर्मचारियों की जानकारी समुचित दस्तावेजों सहित शिविर मे अनिवार्यत: उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।