रायपुर
नारायणपुर हिंसा के प्रभावितों को मुआवजा देने माकपा की साहू से चर्चा
07-Feb-2023 6:19 PM

रायपुर, 7 फरवरी। कांकेर, कोंडागांव एवं नारायणपुर में आदिवासी एवं ईसाई के मध्य विभाजन की सांप्रदायिक मुहिम पर चिंता जताई, और प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की। माकपा के एक प्रनिधिमंडल ने आज प्रदेश के गृह, मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड वृंदा करात के दौरे में प्राप्त जानकारी से अवगत कराया। इस मसले पर राज्य सरकार के एक दल को इलाकों मे भेजने का आग्रह करते हुए माकपा ने प्रभावित ईसाई आदिवासियों को उनके नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजे तथा उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने एवं ऐसी कोशिश करने वाले ताकतों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में माकपा के कार्यकारी राज्य सचिव धर्मराज महापात्र, राज्य समिति सदस्य एस सी भट्टाचार्य, गजेंद्र पटेल तथा दलित शोषण मुक्ति मंच के अखिलेश एडगर शामिल थे।