कोरिया

इलाज के बाद घर लौट रहे व्यक्ति की मौत
07-Feb-2023 7:01 PM
इलाज के बाद घर लौट रहे व्यक्ति की मौत

बैकुंठपुर (कोरिया), 7 फरवरी। मंगलवार की सुबह रेल्वे स्टेशन पहुंचते ही कुछ लोगों ने शहर के चिकित्सक राकेश शर्मा को देखकर उनके पास पहुंचे और कहा कि उनके पिताजी बेहोश हो गये है उन्हें देख लें जिस पर तत्काल डॉ. राकेश शर्मा ने  व्यक्ति की जांच की और पाया कि वे तो मृत हो चुके है।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के ग्राम बड़े कलुआ निवासी विनय कुमार राजवाड़े जो कि रायपुर से इलाज कराकर ट्रेन से बैकुण्ठपुर रोड उतरे। इसी दौरान उनकी नजर डॉ. राकेश शर्मा पर पड़ी जिन्हें देखकर उन्होंने कहा कि साहब उनके पिता को देख लीजिए वे बेहोश हो गये है। जब डॉ. शर्मा ने उनके बेहोश पिता की जांच की तो पता चला कि वे तो मृत हो चुके है। जिसके बाद डॉ. शर्मा ने अपनी एम्बुलेंस मंगवाकर उस परिवार को उनके गृह ग्राम बड़े कलुआ पहुंचाने की तत्काल व्यवस्था कर दी।

तेज रफ्तार कार दो पेड़ों के बीच फंसी

 कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से लगे ग्राम सलका के पास एक सडक़ दुर्घटना में तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे उतर कर दो पेड़ों के बीच में फंस गयी। इस घटना में कार में सवार पति-पत्नी सुरक्षित बच गये।

जानकारी के अनुसार अपोलों बिलासपुर से पति पत्नी उपचार कराकर लौट रहे थे, इसी दौरान जिला मुख्यालय के निकट ग्राम सलका के पास कार चला रहे पति को झपकी आ गयी और ग्राम सलका के पास दो पेड़ों के बीच में कार जा घुसी। इस घटना में कार के दोनों ओर क्षतिग्रस्त हो गयी, इसी दौरान कार के एयर बैग खुल गये जिससे पति पत्नी सुरक्षित बच गये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news