धमतरी

एसबीआई व एलआईसी ब्रांच के सामने कांग्रेसियों ने किया धरना-प्रदर्शन
07-Feb-2023 7:03 PM
एसबीआई व एलआईसी ब्रांच के सामने कांग्रेसियों ने किया धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 7 फरवरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी छग के आवाहन पर नगरी के कांग्रेसियों ने छह फरवरी को एसबीआई व एलआईसी ब्रांच के सामने केंद्र में बैठे मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया।

सिहावा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्टेट बैंक नगरी के सामने बैठकर मोदी सरकार के नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। गलत नीतियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर व प्रदर्शन किया गया।

धरना को संबोधित करती हुई सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि मोदी सरकार अडानी समूह में एसबीआई एवं एलआईसी जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश से देश के निवेशकों, एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धाराकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी खास भारती कार्पोरेट घराने के खिलाफ नहीं रहे हैं। पार्टी हमेशा से ही गैर पूंजीवाद के खिलाफ है। चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम बदलने के खिलाफ हैं। कांग्रेस हमेशा से गरीब और आम आदमी के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे। इसे लेकर स्टेट बैंक नगरी के सामने धरना प्रदर्शन व विरोध कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कई मांग की है।

मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व एक संयुक्त संसदीय समिति के तहत एक निष्पक्ष जांच हिडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में विस्तार से जांच की जाए। एलआईसी, एसबीआई व अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के जबरदस्त निवेश पर चर्च की जानी चाहिए। निवेशकों के सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाया जाना चाहिए।

धरना प्रदर्शन को पूर्व विधायक अंबिका मरकाम, जिला पंचायत सभापति मीना बंजारे, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बेलरगांव कैलाश नाथ प्रजापति, जनपद सदस्य उमेश देव, वेदराम साहू, लखन लाल ध्रुव, प्रमोद कुंजाम, आसिफ खान आदि ने भी संबोधित करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नगरी भूषण साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुकरेल अखिलेश दुबे,मंडी सदस्य राजेन्द्र सोनी, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, अख्तर खान, कीर्ति मरकाम, अनसुइया साहू, रेणुका शर्मा, जियाउद्दीन रिजवी, ईश्वर पटेल, आसिफ खान, सहदेव मरकाम, उत्तम नेताम, सोनू चौहान, राजेंद्र ठाकुर, नदीम अली,जितेन्द्र ध्रुव,प्रेमांशु प्रजापति, राजू कावड़े, सुनाराम नेताम, कुंजबिहारी देव, माखन भरेवा, नरेश छैदेहा,प्रदीप कौर,सचिन भंसाली, शिखर छाजेड़,यशकरन पटेल, कोमल सोरी समेत कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news