धमतरी

कर्णेश्वर मेला में उमड़ा जन सैलाब, दूर-दूर से आये देवी देवता
07-Feb-2023 7:06 PM
कर्णेश्वर मेला में उमड़ा जन सैलाब, दूर-दूर से आये देवी देवता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 7 फरवरी। ऐतिहासिक कर्णेश्वर महादेव मंदिर में माघ पूर्णिमा में प्रतिवर्ष होने वाला मेला महोत्सव में सोमवार को देव मड़ई का आयोजन हुआ।जिसमें हजारों दर्शनार्थियों सहित सीमावर्ती राज्य ओडिशा, बस्तर व अंचल के कोने कोने से आये आंगा देव सैकड़ों देवी देवताओं अपने पूरे स्वरूप डांग डोली बाना आदि लिये मन्दिर परिसर में खम्बेश्वरी में माथा टेक जोहार भेट कर परम्परागत रूप से बाबा बालगीर के अगुवाई व छिपली पारा के टिकरी वाली के मार्गदर्शन में मेलाका ढाई परिक्रमा किया।

जिनका सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव,कर्णेश्वर मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता,संरक्षक कैलाश पवार, संतोष पवार, फनेन्द्र पवार,उपाध्यक्ष राम प्रसाद मरकाम,रवि दुबे, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, शिवकुमार परिहार, गगन नाहटा,नागेन्द्र शुक्ला कमलेश मिश्रा, निकेश ठाकुर, कोमल श्रीमाली, कलम सिंह पवार,उत्तम साहू, छबि ठाकुर, रामभरोसे साहू, भरत निर्मलकर,राम लाल नेताम,

महेश साहू आदि पदाधिकारियो ने परम्परानुसार फूल माला पहनाकर व नारियल भेंटकर स्वागत सत्कार,सम्मान किया। परम्परानुसार प्रतिवर्ष की भांति मेला में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी।दूर दूर से विभिन्न वाहनों में सवार होकर मेला स्थल पहुंचे। कर्णेश्वर महादेव मन्दिर में लोगो ने कतार लगाकर दर्शन किया। पुलिस प्रशासन सुरक्षा ब्यवस्था में मुस्तेद रहे, देउर पारा के युवाओं ने व्यवस्था सम्हाली। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सहायक कार्यक्रम अधिकारी अम्बा शुक्ला व दीपेश निषाद के मार्गदर्शन में भोजन शाला में भोजन परोसने में सहयोग प्रदान किया, स्वास्थ्य विभाग स्टाल लगाकर प्राथमिक उपचार में लगे रहे।

नगर पंचायत नगरी ने टेंकर में पानी व्यवस्था कराई तथा उनके सफाई कर्मी अपनी सेवाओं में डटे रहे। मेले में लोगो ने क्राफ्ट बाजार,मीना बाजार, मौत का कुआ सर्कस, झूला, ग्रामीण रहचुली आदि का लुत्फ उठाया वही विभिन्न दुकानों में जमकर खरीददारी की जिससे दुकानदारो ने राहत की सांस ली।रात्रि में छतीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुराग शर्मा व कंचन जोशी नाइट का मंचन हुआ जिसका दर्शकों ने लुत्फ उठाया।

ट्रस्ट के आनंदअवस्थी, दीपक यदु, सचिन भन्साली,ललित निर्मलकर,टेश्वर ध्रुव,महेंद्र कौशल,नन्द कुमार नाग,योगेश साहू, प्रताप सुरेशा, रवि ठाकुर,किशन गजेंद्र, कमल डागा, टेश्वर ध्रुव, प्रकाश बेस,छबि ठाकुर,दुर्गेश साहू नन्द यादव, मिलेस्वर साहू अश्वनी निषाद,प्रेमलता नागवंशी, होरी लाल पटेल,ईश्वर जांगड़े,,सुनील निर्मलकर,बबलू गुप्ता, रवि भट्ट बंटी जैन,कुलदीप साहू अशोक देवांगन,अनुरुद्ध साहु, भरत लहरे, देवेंद्र साहू,हेमंत पूरी गोश्वामी, देवेंद्र मिश्रा, प्रीतम गिरी,पवन मिश्रा, भोलेश गोश्वामी,हरीश यादव, राहुल साहू, परमेश्वर नेताम,संजय गोश्वामी, मधु नेताम,धनराज साहू,सहित स्माईल क्लब के युवाओं ने मेला ब्यवस्था में लगे रहे

डॉ पूजा वर्मा ने लगाई परामर्श शिविर

मेला महोत्सव में नगरी डेण्टल क्लीनिक की ओर से डॉ. पूजा वर्मा ने नि:शुल्क दन्त रोग परामर्श शिविर लगाया। जिनसे भानेन्द्र ठाकुर,कमलेश मिश्रा, छबी ठाकुर,भरत निर्मलकर आदि ने दन्त रोग से सम्बन्धित जानकारी ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news