दुर्ग

बाल योगी विष्णु का शिव महापुराण 12 फरवरी से बटरेल में
07-Feb-2023 7:09 PM
बाल योगी विष्णु का शिव महापुराण 12 फरवरी से बटरेल में

उतई, 7 फरवरी। दुर्ग जिला के पाटन विधानसभा, दक्षिण पाटन क्षेत्र में महाशिवरात्रि के पूर्व एक बार फिर से शिव भक्ति की बयार बहने लगी है ग्राम बटरेल (बेल्हारी) में श्रीशिव महापुराण कथा आयोजन की तैयारी जारी है। आयोजन पूर्व कैबिनेट मंत्री  रमशिला साहू एवं पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू  द्वारा श्रीशिव मंदिर के वार्षिक उत्सव एवं महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर यहां 12 फरवरी से 18 फरवरी तक श्री शिवमहापुराण  कथा का आयोजन कराया जा रहा है कथावाचक अंतरराष्ट्रीय कथावाचक  बाल योगी श्री विष्णु अरोड़ा जी होंगे इसके लिए कथा स्थल को भव्य और आकर्षक रूप देने सहित श्रोताओं के बैठने से लेकर अन्य सुविधाओं की तैयारी जारी है।कथा दोपहर 2 से प्रारंभ होगी शिव कथा महापुराण का समापन 18 फरवरी को श्री महाशिवरात्रि के दिवस जल अभिषेक और हवन पूजन के साथ संपन्न होगी। परायणकर्ता पंडित ओकेश अवस्थी  (पतोरा) होंगे। अंचल में कथावाचक बाल योगी विष्णु अरोड़ा  का अनेकों भक्त हैं और उनका इसके पूर्व  पहले भागवत कथा का श्रवण पान करने को मिला था  अब पहली बार श्रीशिव महापुराण कथा का श्रवण पान बाल योगी विष्णु अरोड़ा  के श्री मुख से सुनने को मिलेगा आयोजनकर्ता  पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू ने सभी शिव भक्तों, श्रोताओं, आम जनता  से इस महापुराण में अपना उपस्थिति देकर शिव कथा श्रवण पान करने की निवेदन के साथ आमंत्रित किए  है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news