सरगुजा

तेलघानी विकास बोर्ड सदस्य का कोरिया में भव्य स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 फरवरी। कोरिया दौरे के दौरान तेलघानी विकास बोर्ड सदस्य लक्ष्मी गुप्ता का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। पटना डुमरिया चौक पर भी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
लक्ष्मी गुप्ता कोरिया जिले के प्रथम आगमन पर बैकुंठपुर रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उनका शानदार स्वागत कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्री लक्ष्मी गुप्ता के प्रथम आगमन पर बेहद खुशी जाहिर की एवं उनका आभार व्यक्त किया।
इस दौरान लक्ष्मी गुप्ता ने जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली और छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में हो रहे जन कार्यों की जानकारी लेते हुए जनहितैषी कार्यों को कर्मठता के साथ करवाने के लिए प्रशासन के साथ सहयोग करके लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए कहा।
आगे श्री गुप्ता ने छत्तीसगढ़ एवं भारत में प्रथम तेलघानी विकास बोर्ड का गठन करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए सभी समाज को, बेरोजगारों को एवं किसानों को तेलघानी विकास बोर्ड बनने से क्या लाभ होगा, इस पर विस्तार से कार्यक्रम को साझा किया।
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे तेलघानी बोर्ड एवं आदर्श गोठनों के गठजोड़ के माध्यम से पंचायतों को सुदृढ़ करेंगे।
आगे लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि तेलघानी विकास बोर्ड बनने से पारंपरिक उद्योग को कच्ची घानी एवं अन्य तेल युक्त खाद्य फसल से मजबूती मिलेगी एवं रीपा के माध्यम से तैयार खाद्य एवं अखाद्य तेल सीमार्ट में सप्लाई करके देश और विदेश में भेजा जाएगा जो मेड इन छत्तीसगढ़ होगा।