बस्तर

एसबीआई व एलआईसी को लेकर कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन
07-Feb-2023 9:22 PM
एसबीआई व एलआईसी को लेकर कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 फरवरी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में बस्तर प्रभारी/आबकारी, उद्दोग,वाणिज्य कर मंत्री  कवासी लखमा के गरिमामय उपस्थिति में एसबीआई व एलआईसी को लेकर केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया गया।

बस्तर के प्रभारी/आबकारी, उद्योग, वाणिज्य कर मंत्री कवासी लखमा ने एसबीआई व एलआईसी को लेकर केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण राष्ट्रव्यापी जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की मांग है कि केंद्र की मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त सचिव समिति के तहत एक निष्पक्ष जांच हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में विस्तार से जांच की जाए। तथा एलआईसी, एसबीआई और अन्य राष्ट्रीय बैंकों के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए और निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए अन्यथा भाजपा की मोदी सरकार के खिलाफ पूरे देश में विरोध के स्वर ऊंचे होंगे और गली-गली चौक चौराहों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा केंद्र की मोदी सरकार पूरे देशवासियों को बोझ तले दबा चुकी है जिससे उबर पाना बहुत मुश्किल है एक तरफ महंगाई और दूसरी तरफ बेरोजगारी का दंश झेल रही जनता और कितने बोझ सहेगी हमारे देश की मुश्किलें दिन प्रतिदिन निरंतर बढ़ती जा रही है गरीब और गरीब होते जा रहा है अमीर और अमीर हो रहा है उद्योगपतियों की यह सरकार निरंतर देश को खोखला करने पर आमदा है। 

धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष/इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा व ग्रामीण अध्यक्ष बलराम मौर्य ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरते कहा कि आम भारतीयों की कीमत पर अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश खासकर मध्यम वर्ग काफी चिंतित और परेशान है मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थाओं के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। 

श्री शर्मा ने कहा कि एलआईसी और एसबीआई जैसे पीएसयू हमारे देश का गौरव है कथा करोड़ों भारतीयों की खून पसीने और मेहनत की गाढ़ी कमाई के बने हैं अपने सबसे अच्छे और घरेलू दोस्त की मदद करने के इरादे से मोदी सरकार ने जबरदस्ती एलआईसी एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अडानी समूह में निवेश किया है। इन की गलत नीतियों का बोझ भारतीयों के कंधों पर पढऩे लगा है तथा इस भारी-भरकम बोझ को सहने की शक्ति भारतवासियों में  नहीं है और वैसे भी जब से मोदी सरकार केंद्र में काबिज हुई है देशवासियों को ना जाने कितने बोझ तले दबा चुकी व कुचल चुकी है। 

श्री शर्मा व मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार की गलत व दमनकारी नीतियों का गरीब, किसान, मजदूर, जवान बेरोजगारी,और बेतहाशा महंगाई का बोझ विगत लगभग 09 वर्षों से झेल रही है। बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष व विद्यायक बस्तर लखेश्वर बघेल,संसदीय सचिव/विधायक रेखचंद जैन व महापौर सफीरा साहू ने कहा कि मोदी सरकार की दमनकारी, हिटलरशाही, गलत नीतियों का खामियाजा देश की जनता लंबे समय से भुगत रही है अब तो हद ही हो गई केंद्र में बैठी मोदी सरकार अपने उद्योगपति घराने के लोगों को लाभ पहुंचाने नियम विरुद्ध कार्य करने को उतारू हो चुकी है। 

कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी खास भारतीय कार्पोरेट घराने के खिलाफ नहीं रही है। हम क्रोनी कैपिटलिज्म के खिलाफ हैं हम चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम बदलने के विचार के खिलाफ भी हैं कांग्रेस हमेशा गरीब और आम आदमी के साथ खड़ी है और रहेगी, उन्होंने आगे कहां की एलआईसी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजारे मूल्य होने वाली कंपनियों में करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डालने के मुद्दे पर चर्चा शुरू करने के लिए संसद में मजबूत विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस देश की जनता की भलाई के लिए लड़ रही हैं केंद्र में बैठी मोदी सरकार की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है।

देश के अर्थशास्त्री भी इनकी कार्यप्रणाली से काफी चिंतित व परेशान हैं क्योंकि उन्हें देश के भविष्य को लेकर दूरदर्शिता का ज्ञान है आशीष देश को यह किस ओर ले जा रहे हैं और उसका नतीजा क्या होने वाला है यह चिंतनीय है। धरना प्रदर्शन को प्रदेश/जिला/ब्लॉक पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों व वक्ताओं ने भी संबोधित करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए और मोदी सरकार को कोसा और कहां की जब से मोदी सरकार सत्ता पर काबिज हुई है।  लोगों का जीना मुहाल कर के रख दिया है अब यह जनता के पैसों पर भी डाका डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। जनता अगर अब नहीं समझी तो कभी नहीं समझ पाएगी।

इस विरोध प्रदर्शन में सम्मानीय विधायकगण,महापौर सहित प्रदेश/जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस,एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी/समन्वय समिति/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों/नगर निगम/त्रि-स्तरीय पंचायत/सहकारिता क्षेत्र के सभी निर्वाचित/मनोनीत जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news