धमतरी
केसीपीएस कुरूद की छात्रा बनीं डॉक्टर
08-Feb-2023 3:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कुरुद, 8 फरवरी। कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद की पूर्व छात्रा उमेश्वरी पिता बलराम साहू ने एमबीबीएस कर डॉक्टर की डिग्री हासिल की है। प्राचार्य देवलाल यादव ने छात्रा की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए बताया कि ओमेश्वरी साहू, प्रारंभ से ही मेधावी रही है तथा अपना लक्ष्य तय कर उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की। छोटे से गांव की सामान्य परिवार में पली बढ़ी बेटी ने विदेश में पढ़ाई कर डॉक्टर की डिग्री प्राप्त की है।
उन्होंने विद्यालय में कक्षा नवमीं से बारहवीं तक की पढ़ाई की, उसके पश्चात किर्गिस्तान रशिया में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर डिग्री प्राप्त कर भारत में मान्यता के लिए एमसीआई की परीक्षा उत्तीर्ण की। ओमश्वरी की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने हर्ष जताते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे