राजनांदगांव

उत्तर ब्लॉक के वार्ड 36 व 35 में निकली यात्रा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। एकता और भाईचारे का संदेश घर-घर तक ले जाने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संगठन द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरूआत की गई है। उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 5 फरवरी को लखोली नाका वार्ड नं. 36 से निकाली गई यात्रा का समापन वार्ड 35 के कुंआ चौक में हुआ।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के निर्देशन व उत्तर ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी शारदा तिवारी के सानिध्य व उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में वार्ड 36 लखोली नाका से निकली यात्रा सेठी नगर होते वार्ड 35 पहुंची, जहां वार्डवासियों से संवाद करते कुंआ चौक में समापन हुआ।
शहर अध्यक्ष छाबड़ा ने कहा कि आज देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है। युवा बेरोजगार हैं, महंगाई आसमान छू रही है, किसान कर्ज के बोझ तले दबा है और देश की सारी संपत्ति चंद उद्योगपतियों के कब्जे में है। जिसके कारण निराशा का माहौल बना हुआ है। कांग्रेस के संगठन आम जनता के हक के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं राज्य की भूपेश बघेल सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनाकर काम कर रही है। जिसके कारण छत्तीसगढ़ राज्य खुशहाल प्रदेश में गिना जा रहा है।
उत्तर ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी शारदा तिवारी ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का संदेश पत्र वार्डवासियों को वितरण करते कहा कि समय आ गया है, देश की विरासत को बचाना है, तो राहुल के हाथ को मजबूत करना जरूरी है। उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली ने राहुल गांधी के संदेश का वाचन करते कहा कि सडक़ से लेकर संसद तक आवाज बुलंद करना है। यात्रा के दौरान भागचंद साहू, दुलारी साहू, नरेश साहू, गोपी रजक, राजकुमार वाल्दे, रहीम मेमन, मोहम्मद हनीफ, दीनू साहू, सतीश उइके, घनश्याम साहू, गोविद साहू, मनीष अग्रवाल, बृजलाल साहू, जयेश साहू की सक्रिय भूमिका रही।