राजनांदगांव

राजनांदगांव, 8 फरवरी। ठेलकाडीह पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने शराब परिवहन करते आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 12 बोतल शराब कीमती 4800 रुपए को जब्त कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिस के अनुसार ठेलकाडीह थाना प्रभारी डी.राम वर्मा उप निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से शराब बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। ग्राम चवेली महरूमखुर्द मोड के पास अवैध रूप से शराब परिवहन करते आरोपी पुरेन्द्र महिलांगे 23 साल निवासी ग्राम पदुमतरा के कब्जे से 12 बाटल गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब सीलबंद कीमती 4800 रुपए एवं एक सिल्वर रंग का स्कूटी सोल्ड कीमती लगभग 90 हजार रुपए जुमला कीमती 94800 रुपए को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।