धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 8 फरवरी। कुरुद क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में आयोजित विधानसभा स्तरीय मुख्यमंत्री ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले में चिंवरी एवं भखारा ने अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।
मंगलवार शाम को खेल मेला मैदान में संरक्षक नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर के मार्गदर्शन में होने वाले इस आयोजन में बीएमओ डॉ.युएस नवरत्न, एसआई महेश साहू, डॉ.देवांगन, डॉ.पांडेय, टीसीसी के वरिष्ठ खिलाड़ी सोनू अग्रवाल आदि ने मैदान में टॉस करने के बाद खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर शानदार खेल के लिए शुभकामनाएं दी। पहला मैच भखारा व कातलबोड के मध्य खेला गया जिसे भखारा की टीम ने जीत लिया। दूसरा मुकाबला पुलिस इलेवन व डॉक्टर इलेवन के बीच खेला गया इस रोचक मुकाबले में डॉक्टर इलेवन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते पुलिस को हरा दिया। तीसरे मैच में चिंवरी व फुसेरा के बीच भिड़ंत हुई जिसमें चिंवरी विजेता बनी। लेकिन अगले मैच में चिंवरी भखारा से हार गई।
मैच का आंखों देखा हाल संजय ध्रुव,योगेश गुरुजी, सूर्या चन्द्राकर, पुष्कर गोस्वामी ने सुनाया,जबकि स्कोरर आरव यादव रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डुमेश साहू, देवव्रत साहू,राघवेंद्र सोनी,उत्तम साहू ,रामचंद्र रतलानी, अमित निषाद, हेमंत साहू, मलय चन्द्राकर, मंगल चन्द्राकर, राजेन्द्र सिन्हा, मुन्ना खान,रियाज हलारी, पंकज सिंहा, रितेश पवार, अंकित त्रिपाठी, छोटू , मंगल चक्रधारी, त्रिलोक साहू, राहुल देवांगन आदि का योगदान रहा।